सहारनपुर, सितम्बर 16 -- गांधी कॉलोनी निवासी 29 वर्षीय युवक की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। शव कॉलोनी के बाहर बरामद हुआ। मृतक की पत्नी ने दो अज्ञात लोगों पर पति की हत्या करने का आरोप लगाया। बताया कि 200 रुपये की उधारी न चुकाने पर पति की हत्या की गई है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है। गांधी कॉलोनी निवासी मृतक अनिल की पत्नी नीलम ने आरोप लगाया कि 200 रुपये की उधारी अदा न करने पर हत्या की गई है। नीलम के मुताबिक सोमवार दोपहर दो आदमी घर आए थे और उसके पति को अपने साथ ले गए थे। पीड़िता के मुताबिक तीन बजे के करीब अनिल घर आ गया था, लेकिन उसके बाद वह फिर से चला गया। पत्नी ने बताया कि रात आठ बजे के बाद अनिल के कॉलोनी के बाहर बेसुध पड़े होने की सूचना पर सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी पुलिस को दी ...