धनबाद, जून 3 -- धनबाद, वरीय संवाददाता झारखंड ई-रिक्शा टोटो संघ के संरक्षक व कांग्रेस नेता बैभव सिन्हा सोमवार को रेलवे स्टेशन की दक्षिणी छोर के गेट के पास पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। बताया कि यहां से लगातार पार्किंग ठेकेदार द्वारा टोटो चालकों से अवैध वसूली की शिकायतें मिल रही थीं। चालकों ने आरोप लगाया है कि केवल रास्ते से गुजरने या यात्रियों को उतारने के दौरान भी जबरन वसूली की जा रही है। बैभव सिन्हा के साथ टोटो संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल यादव, संघ के संस्थापक मुन्ना कुशवाहा आदि थे। संघ के प्रतिनिधियों ने पार्किंग ठेकेदार को स्पष्ट चेतावनी दी कि वह इस प्रकार की अवैध वसूली और जबरदस्ती बंद करें अन्यथा संघ कानूनी कार्रवाई के लिए बाध्य होगा। बैभव सिन्हा ने रेलवे अधिकारियों से भी बातचीत कर पार्किंग क्षेत्र की स्पष्टता, पार्किंग ढांचे में सुध...