अल्मोड़ा, जून 12 -- अल्मोड़ा, वरिष्ठ संवाददाता। ईको पार्क के गेट के पास मंगलवार रात लगी आग से विवाद पैदा हो गया है। ग्रामीणों का कहना है कि वन विभाग ने जंगल को आग के हवाले किया, वहीं विभाग का कहना है कि कंट्रोल बर्निंग की गई है। मामले में ग्रामीणों ने उच्चाधिकारियों को शिकायत की है। स्थानीय रविंद्र तिवारी, मोहित बिष्ट, सूरज मेहता, चंद्रशेखर तिवारी आदि ने उच्चाधिकारियों को शिकायत की है। कहना है कि मंगलवार रात वन कर्मियों ने ही ईको पार्क गेट के पास जंगल में आग लगा दी। इससे यहां काफल, बांज आदि के छोटे-छोटे पौधे जल गए। आरोप लगाया है कि वन विभाग ने अपनी पुरानी गड़बड़ियों को छुपाने के लिए जंगल में आग लगाई। वहीं, वन विभाग ने आरोपों को सिरे से खारिज किया है। रेंजर मोहन राम आर्या का कहना है कि ईको पार्क में सुबह से ही सफाई और पिरूल को जमा किया था।...