अल्मोड़ा, अगस्त 4 -- मेडिकल कॉलेज के अधीन बेस अस्पताल में जटिल बीमारियों का उपचार तो क्या ही होगा पोस्टमार्टम हाउस में शव पर लिपटे कपड़े को सिलने के लिए सुई तक नहीं मिल पा रही है। इसे लेकर दुर्घटना में मारे गए युवकों के परिजनों का पारा चढ़ गया और पोस्टमार्टम हाउस में काफी देर तक हंगामा होता रहा। बाद में विधायक मनोज तिवारी, डीएम आलोक कुमार पांडेय और देवेंद्र पींचा के मौके पर पहुंचने पर मामला शांत हुआ। बीती रात नगर की लोअर माल रोड पर एचएम के पास बाइक सवार दो युवक ट्रक की चपेट में आ गए थे। हादसे में पनुवानौला निवासी 30 साल के कृष्णा सिंह पुत्र जीवन सिंह और तल्ला ओढ़खोला निवासी 34 साल के राकेश कुमार पुत्र प्रेम लाल की मौत हो गई थी। दो युवकों की असमय मौत से बेस अस्पातल ही परिजनों में रात भर कोहराम मचा रहा। जैसे-तैसे रिश्तेदारों ने परिजनों को सं...