बुलंदशहर, दिसम्बर 21 -- अंसारी रोड बिजली घर के निकट स्थित बरन वाटिका में रविवार को निविदा संविदा कर्मचारी सेवा समिति एवं विद्युत संविदा कर्मचारी संघ के बैनर तले एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में शहर व देहात क्षेत्र के संविदा कर्मचारियों ने भाग लिया और फेशियल अटेंडेंस के नाम पर शोषण का आरोप लगाया। इसके अलावा अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर विस्तार से चर्चा की। प्रदेश संगठन मंत्री कपिल कुमार शर्मा ने कहा कि फेशियल अटेंडेंस के नाम पर उनका लगातार शोषण किया जा रहा है। उनकी पूरी उपस्थिति संबंधित रिपोर्टिंग अधिकारी जेई द्वारा नियमित रूप से भेजी जा रही है, इसके बावजूद वेतन और पीएफ से लगातार कटौती हो रही है। इससे कर्मचारियों में गहरा रोष व्याप्त है और उनका आर्थिक शोषण हो रहा है। संविदा कर्मचारियों ने स्पष्ट किया कि इस संबंध में जल्द ही विभागीय अधि...