रामपुर, मई 27 -- दबंग ने आसपास की सरकारी जमीन पर पहले कब्जा किया, इसके बाद उस पर प्लाटिंग कर बेच दिया। इसकी शिकायत की गई, लेकिन स्थानीय अधिकारी सुनवाई करने को तैयार नहीं हुए। अब डीएम से शिकायत कर कार्रवाई की मांग उठाई गई है। नगर के मोहल्ला फर्राशान निवासी मुन्ना खां के अनुसार सरकारी अभिलेखों में गांव भीतरगांव का गाठा संख्या 283 रास्ता और 279 बंजर के नाम पर दर्ज है। आरोप है कि इससे सटे हुए करीब तीन सौ वर्ग मीटर के नंबर पर काबिज काश्तकार ने जिम्मेदारों से साजबाज कर इन दोनों नंबरों को अपने नंबर में मिला लिया। अवैध कब्जा कर करीब हजार वर्ग गज जमीन पर प्लाटिंग कर बेच दिया। बाकी हजार में उसका निजी काम हो रहा है, इसमें एक टॉवर भी लगा है जिसका मासिक किराया आ रहा है। इस तरह करीब तीन सौ मीटर के बजाए वह दो हजार वर्ग गज जगह कब्जा कर लिया है।

हिंदी हि...