रांची, मई 30 -- रांची-मयूरहंड। रांची के हेल्थ प्वाइंट अस्पताल पर चतरा के मयूरहंड के रहनेवाले विनोद साव के शव को बंधक बनाने का आरोप परिजनों ने लगाया। परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर आरोप लगाया कि बकाया राशि का भुगतान नहीं कर पाने के कारण अस्पताल प्रबंधन ने शव को 28 घंटे तक बंदी बनाए रखा। परिजनों ने बताया कि कुछ दिन पहले सड़क दुर्घटना में घायल होने के बाद अस्पताल में भर्ती किया गया था। वेंटिलेटर में होने की बात कह परिजनों को मिलने नहीं दिया जा रहा था। परिजनों ने आरोप लगाया था कि उनके मरीज के मृत हो जाने के बाद भी अस्पताल दवा मंगा रहा था। वहीं, उन्होंने कहा कि अंतिम समय में एक लाख 20 हजार का बिल थमा दिया। डिस्काउंट के बाद 68 हजार रुपए देने की मांग पर अड़ा था और शव रोके हुए था। इस पर चतरा के समाजसेवी सतेंद्र जायसवाल की पहल के बाद शव को छुड़ाया ...