शाहजहांपुर, अगस्त 26 -- शाहजहांपुर। कांट रोड पर निगम की टीम के साथ अतिक्रमण हटाने के लिए पुलिस गई थी। आरोप है कि कांस्टेबल ने इसी दौरान एक गर्भवती को धक्का दे दिया। डीएम के पास बच्चे का शव लेकर न्याय के लिए पहुंची महिला ऐसे में सात महीने की गर्भवती के पेट के बल गिर गई। जिसके कारण उसका गर्भपात हो गया। गर्भवती ने मामले की कांट पुलिस से शिकायत की। कांट पुलिस ने कार्रवाई नहीं की तो इसकी शिकायत के लिए महिला एसपी और डीएम के पास पहुंची।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...