गुमला, अक्टूबर 23 -- चैनपुर, प्रतिनिधि। चैनपुर थाना क्षेत्र के रोशनपुर में गुरुवार को एक गंभीर घटना सामने आई। जिसने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। 55 वर्षीय अधेड़ अलबन तिर्की पर विक्षिप्त प्रदीप खलखो ने सिर पर कुदाल से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और घायल को उपचार के लिए सीएचसी चैनपुर पहुंचाया। डॉक्टरों ने प्रारंभिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए गुमला रेफर किया, लेकिन अस्पताल में एंबुलेंस उपलब्ध न होने के कारण अलबन लगभग ढाई घंटे तक जीवन और मृत्यु के बीच संघर्ष करता रहा। परिजन बार-बार हेल्पलाइन और अन्य माध्यमों से मदद मांगते रहे। घटना के समय एसीएमओ डॉ.सुम्ब्रई भी अस्पताल में मौजूद थे। जो अवैध वसूली की जांच के लिए पहुंचे थे। स्थानीय लोगों का आरोप है कि ...