गोपालगंज, जून 1 -- उचकागांव थाना क्षेत्र के उजरा नारायणपुर गांव में शुक्रवार को हुई थी विवाहिता की मौत मामले में मृत विवाहिता की मां ने थाने में बेटी के पति सहित चार पर दर्ज करायी प्राथमिकी उचकागांव,एक संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के उजरा नारायणपुर गांव में शुक्रवार को एक विवाहिता की संदिग्ध मौत मामले में हत्या की एफआईआर दर्ज कराई गई है। इसमें मृतका की मां के आवेदन पर बेटी के पति सहित ससुराल के चार लोगों को आरोपित बनाया गया है। प्राथमिकी में सीवान जिले के धनौती थाना क्षेत्र के मकरिया गांव निवासी मैमून नेशा ने आरोप लगाया है कि उसकी 34 वर्षीय बेटी नूरजहां खातून का विवाह लगभग 13 वर्ष पहले थाना क्षेत्र के उजरा नारायणपुर गांव के म. हारुन के बेटे महफूज अंसारी के साथ हुआ था। शादी के समय उसे नगद, फर्नीचर, कपड़ा, बर्तन सहित साढ़े छह लाख रुपये क...