महाराजगंज, जुलाई 13 -- धानी बाजार, हिन्दुस्तान संवाद। धानी ब्लॉक के ग्राम महदेवा निवासी राम प्रसाद की मौत के मामले में एक नया मोड़ आ गया है। परिजनों के अनुसार उसने कुछ महीने पहले एक प्राइवेट फाइनेंस कंपनी से लोन लिया था। दो दिन पहले किस्त को लेकर कंपनी की ओर से दबाव बनाया गया। तंग आकर रामप्रसाद ने जहर खा लिया था, जिससे उसकी मौत शुक्रवार को सिद्धार्थनगर जिला अस्पताल में हो गयी। परिजनों के अनुसार रामप्रसाद ने निजी फाइनेंस कंपनी से समूह के माध्यम से लोन लिया था। लेकिन आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण वह समय पर किश्त नहीं चुका पा रहा था। परिजनों का आरोप है कि कंपनी के कर्मचारी लगातार घर आकर उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे थे। इससे राम प्रसाद गहरे तनाव में था। गुरुवार को उन्होंने आत्मघाती कदम उठाया। उसे तुरंत जिला अस्पताल सिद्धार्थनगर ले जा...