महाराजगंज, अक्टूबर 25 -- पनियरा, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पंचायत पनियरा में उस समय अफरा-तफरी मच गई, चेयरमैन उमेश चन्द्र जायसवाल को धमकी देते हुए उनके साथ अभद्रता की गई। आरोप है कि गैरहाजिर करने से नाराज एक कार्यालय सहायक ने ऐसा किया। मौके पर मौजूद कार्यालय के कर्मचारियों ने बीच-बवाव किया। चेयरमैन ने घटना की नामजद तहरीर पुलिस को दी है। चेयरमैन की तहरीर के अनुसार शुक्रवार को जब वे सुबह नगर पंचायत कार्यालय पहुंचे तो हाजिरी रजिस्टर देखा। कार्यालय सहायक पद पर तैनात कर्मचारी रजिस्टर पर हस्ताक्षर कर मौजूद नहीं थे। जब एक डेढ़ घंटे बाद फिर से कार्यालय पहुंचा तो उक्त सहायक गायब मिले। उन्होंने उसे रजिस्टर में गैरहाजिर कर दिया। इसके बाद वे वार्ड नंबर दस में छठ घाटों का निरीक्षण करने अपने कर्मियों के साथ चले गये। आरोप लगाया कि कुछ देर सहायक वहां आकर गुस...