रुडकी, सितम्बर 20 -- आरोग्यम हॉस्पिटल की ओर से स्वस्थ नारी सशक्त परिवार के अंतर्गत सामुदायिक चिकित्सालय भगवानपुर में 17 सितंबर व झबरेड़ा में 19 सितंबर को महिलाओं व बच्चों के लिए निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ हॉस्पिटल के महाप्रबंधक मृत्युंजय कुमार श्रीवास्तव ने किया। शिविर में पांच सौ से अधिक महिलाओं व बच्चों ने भाग लिया। शिविर के दौरान महिलाओं को डिलीवरी कार्ड के बारे में जानकारी दी गई। चेयरमैन संदीप केडिया एवं ट्रस्टी संजय सिकारिया उनका मकसद हर महिला और हर बच्चे को स्वस्थ रखने का है। आरोग्यम हॉस्पिटल की ओर से पीएचसी इमलीखेड़ा में 24 सितंबर, सिकरोडा में 26 व 30 सितंबर को लहबोली में इस शिविर का आयोजन किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...