कौशाम्बी, नवम्बर 23 -- मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले में रविवार को सभी 36 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मरीज अपना इलाज कराने पहुंचे। सीएमओ डॉ. संजय कुमार ने बताया कि उन्होंने स्वयं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उदिहिन खुर्द, भरवारी एवं अलीपुर जीता का निरीक्षण किया। इनके अलावा अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. संजय चंद्र ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र म्योहर, जुगराजपुर एवं कनैली का जायजा लिया। इनके अलावा अपर मुख्य चिकितसाधिकारी डॉ. एचपी मणि, डॉ अजय कुशवाहा, डॉ. ललित सिंह द्वारा क्रमश: प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मूरतगंज, नेवादा का निरीक्षण किया गया। मेले में 60 चिकित्साधिकारियों, 150 पैरामेडिकल स्टाफ की ड्यिुटी लगाई गई थी। इस दौरान कुल 2950 मरीजों का इलाज किया गया। इनके अलावा 96 गोल्डेन कार्ड व 167 की आभाई आईडी जनरेट की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...