कौशाम्बी, नवम्बर 16 -- 14 मरीजों जिला अस्पताल रेफर, 39 को गोल्डेन कार्ड व 130 की बनी आभा आईडी फोटो- मंझनपुर, संवाददाता। रविवार को जिले के 33 ग्रामीण व तीन शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन हुआ। मेले में सभी स्वास्थ्य केंद्रों के चिकित्सकों द्वारा 2927 मरीजों का इलाज किया गया। इस दौरान गम्भीर रोगों से ग्रसित 14 मरीजों को जिला अस्पताल रेफर किया गया। जानकारी देते हुए सीएमओ डॉ. संजय कुमार ने बताया पूर्व निर्धारित साप्ताहिक कार्यक्रम के अनुसार रविवार को जिले भर में आयोजित आरोग्य स्वास्थ्य मेले में इलाज के लिए 62 चिकित्सकों व 149 पैरामेडिकल कर्मचारियों की ड्यिुटी लगाई गई थी। मेले में चिकित्सा व्यवस्था का हाल जानने के लिए उन्होंने स्वयं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सेलरहा पश्चिम, मंझनपुर एवं शमसाबाद का निरी...