संभल, मई 4 -- नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सेमरटोला और हनुमान गढ़ी पर मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया गया। आरोग्य मेलों में चिकित्सकों ने लगभग 200 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवा दी गई। जिसमें उन्होंने वीपी, खुजली और बुखार के मरीज देखे। वहीं सेमरटोला उप स्वास्थ्य केन्द्र पर तैनात डा. लकी शर्मा ने बताया कि बदलते मौसम में बच्चों सहित बड़ों में सर्दी जुखाम जैसी बीमारियां हो रहीं है। इस लिए अपने खान पान का विषेश ध्यान रखे। साथ ही गर्भवती महिलाओं की जांच कर उन्हें स्वस्थ रहने की सहला दी। इस दौरान फार्मासिस्ट जितेन्द्र कुमार, स्टॉफ नर्स पूनम कुमारी, दीपा यादव लैब टैक्नीशियन मोहम्मद शमीम अहमद मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...