लोहरदगा, नवम्बर 30 -- लोहरदगा, संवाददाता। एकल आरोग्य फाउंडेशन आफ इंडिया के तत्वावधान में रविवार को लोहरदगा भंडरा के मैसमुन्दो डीपाटोली के नव प्राथमिक स्कूल में चल रहे दो दिवसीय सेविका अभ्यास वर्ग का समापन हुआ। इसमें एकल आरोग्य ग्राम संगठन को मजबूती देने को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। प्रांतीय संभाग सचिव प्रभात भट्ट ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि इस क्षेत्र के भंडरा एवं चट्टी के आसपास के 60 गांवों में 30 आरोग्य सेविका हर वक्त स्वास्थ्य सेवा में लगी हुई हैं। जो ग्रामीण और आदिवासी क्षेत्रों में स्वास्थ्य और स्वच्छता, व्यक्तिगत स्वच्छता, और टेलीमेडिसिन जैसी सेवाओं के माध्यम से समुदाय को बेहतर स्वास्थ्य के लिए सशक्त बनाने में जुटी हैं। इन्हें जल्द ही और अत्याधुनिक मशीनें और सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। ताकि एकल आरोग्य की सुविधाओं और सेव...