बलरामपुर, नवम्बर 30 -- बलरामपुर,संवाददाता। जिले भर के स्वास्थ्य उपकेंद्रों पर रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। सीएचसी अधीक्षक डॉ विकल्प मिश्र ने आधा दर्जन केंद्रों का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को परखा। इस दौरान दो केंद्रों पर मेले में डॉक्टर व फार्मासिस्ट नहीं मिले। इनसे स्पष्टीकरण तलब किया गया है। जरूरत के हिसाब से दवाएं भी नहीं मिली। इस पर सीएचसी अधीक्षक ने नाराजगी जताई। कहा कि कार्यों में सुधार लाएं,अन्यथा की दशा में कार्रवाई की जाएगी। जिले के 31 उपकेंद्रों पर मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। इसें बड़ी संख्या में रोगी इलाज कराने के लिए पहुंचे। सीएमओ डॉ मुकेश रस्तोगी ने कहा कि अवकाश के दिन मेला लगने की वजह से लोगों को बेहतर इलाज मिल पा रहा है। इससे लोग इस दिन का इंतजार करते हैं। इसके अलावा सीएचसी अधीक्षक न...