शामली, मार्च 10 -- आरोग्य मेले में रविवार को सबसे अधिक बुखार के मरीज पहुंचे। साथ ही बदलते मौसम व अनुचित खान पान के कारण पेट दर्द के मरीज भी अस्पताल पहुंचे। जिनको चिकित्सकों ने जांच कर दवा दी। गर्मी के मौसम में गैस्ट्रो के मरीज को उचित खान-पान की सलाह दी। तेज धूप व चिकित्सकों की मनमानी के कारण भी अस्पतालों पर मरीज नहीं पहुंच रहे हैं। आरोग्य मेले में कुल 110 मरीज ही पहुंचे। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चौसाना पर 11 बजे तक कुल 25 मरीज ही पहुंचे थे। 62 वर्ष की आत्माराम निवासी पांथुपूरा पेट दर्द व बुखार से कराते हुई अस्पताल पहुंचें। फार्मासिस्ट युवराज ने इलाज कर दवा दी। वहीं 75 वर्षीय जियालाल निवासी चौसाना को तेज खांसी के साथ बुखार से पीड़ित पहुंचे जिनको पैथोलॉजी में जांच कराने के बाद दवा दिया गया। विकास संगल को पेट दर्द व उल्टी दस्त की शिकायत थी।...