बदायूं, मई 26 -- रविवार को सीएचसी पर मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला लगाया गया। आरोग्य मेले में डाक्टरों ने मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें दवाईयां दीं। आरोग्य मेले में लगभग 65 मरीज आये । जिसमें महिलाएं पुरूष व छह बच्चे दवा लेने पहुंचे । सबसे ज्यादा मरीज खांसी, बुखार, काला पीलिया,खुजली व मलेरिया के थे । वहीं, कुछ मरीजों का शुगर का परीक्षण किया गया। साथ ही आरोग्य मेले में होम्योपैथिक चिकित्सक ने भी मरीजों को होम्योपैथिक दवाईयां दीं। इस दौरान सीएचसी प्रभारी डॉ. पारूल सिंह, लैब टैक्नीशियन श्याम सुंदर, जावेद अली, स्टाफ नर्स पूनम, निशाकर शर्मा, सचिन गुप्ता, अरविंद कुमार, हिमांशु शर्मा उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...