अंबेडकर नगर, नवम्बर 6 -- सैदापुर, संवाददाता। पंडित दीनदयाल उपाध्याय योजना के तहत गुरुवार को सम्मनपुर क्षेत्र के सलाहुद्दीनपुर गांव में एक दिवसीय पशु आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। मेले में पशुओं में फैलने वाली गंभीर बीमारियों की रोकथाम के लिए आवश्यक दवाएं वितरित की गईं। मेले में राजकीय पशु चिकित्सालय की चिकित्सा प्रभारी डॉ अर्चना सिंह ने पशुपालकों को पशुओं में लगने वाले रोगों और उनके निदान के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि समय पर पहचान और उपचार से पशुओं को जानलेवा बीमारियों से बचाया जा सकता है। गांव में पिछले एक महीने के भीतर खुरपका-मुंहपका रोग के प्रकोप से अब तक 50 से अधिक बकरियों की मौत हो चुकी है, जिससे ग्रामीणों में भय व्याप्त है। पशु चिकित्सकों की टीम ने मौके पर कई बीमार पशुओं की जांच कर उनका उपचार किया और दवाएं उप...