शामली, जून 30 -- सीएचसी शामली में रविवार को लगें आरोग्य मेले में 25 मरीजों को रोग जांच के बाद मिली दवा। इन मरीजों में दो लोगों को आवारा कुत्तों के काटने के बाद एंटी रेबीज़ का इंजेक्शन लगाया कया। हर सप्ताह रविवार को जिले की सभी सीएचसी पर आरोग्य मेला शासनादेश पर लगाया जाता है। जिसके चलते शामली सीएचसी पर 25 पीडितों ने पहुचकर अपनी रोग जांच करा दवाई ली। इन मरीजों में अधिकतर मरीज, दाद,खाज खुजली, बुखार, जुकाम, खांसी के मरीजों के अलावा दो को एंटी रेबीज़ के टीके लगाए गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...