औरैया, नवम्बर 18 -- ग्रामीण क्षेत्रों तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे आरोग्य मेला कार्यक्रम के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अजीतमल की मेडिकल टीम ने मंगलवार को ग्राम चदनापुर दयालसिंह में आरोग्य मेले का आयोजन किया। मेले में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया और बीपी, शुगर, खांसी-जुकाम, बुखार सहित अन्य सामान्य बीमारियों की जांच कराई। कुल 206 मरीजों का परीक्षण कर उन्हें आवश्यक दवाएं उपलब्ध कराई गईं। सीएचसी अधीक्षक डॉ. अशोक राय ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार न्याय पंचायत स्तर पर आरोग्य मेलों का आयोजन किया जा रहा है, जिससे ग्रामीणों को प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं उनके घर के पास ही उपलब्ध हो सकें। उन्होंने कहा कि लोग अक्सर छोटे स्वास्थ्य लक्षणों को नजरअंदाज कर देते हैं, जिससे आगे चलकर समस्याएं गंभीर रूप ले लेती है...