सोनभद्र, सितम्बर 21 -- सोनभद्र/खलियारी, हिटी। राबर्ट्सगंज नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और खलियारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर रविवार को मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। इस दौरान दोनों जगहों पर मिलाकर कुल 176 मरीजों को देखते हुए दवा दी गई। मौसम परिवर्तन होने के चलते सर्दी, जुकाम, वायरल फीवर के सबसे अधिक मरीज पहुंचे थे। राबर्ट्सगंज नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर डा.जेपी सिंह ने अस्पताल पर पहुंचने वाले मरीजों को देखा। यहां पर कुल 35 मरीजों को उन्होंने देखते हुए दवा दिया। मरीजों को मौसम में हो रहे बदलाव के चलते सतर्क रहने के लिए कहा गया। सर्दी, जुकाम, वायरल फीवर के मरीज सबसे अधिक पहुंचे थे। खलियारी प्रतिनिधि के अनुसार: नगवां ब्लाक क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खलियारी पर रविवार को सीएम आरोग्य मेला में कुल 141 मरीजो...