संभल, जुलाई 13 -- मोहल्ला सेमरटोला के उपस्वास्थ्य केंद्र पर रविवार को आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। जिसमें 150 मरीजों जांच कर दवा दी गई। उपचार के साथ-साथ रोग से बचने के उपाय बताए गए। प्रत्येक रविवार को मोहल्ला सेमरटोला के उपस्वास्थ्य केंद्र पर आरोग्य मेले का आयोजन किया जाता है। इस रविवार को भी मेले का आयोजन किया गया। सुबह से मरीजों को मेले में पहुंचना शुरू हो गया। इस दौरान डा़ लकी शर्मा ने 150 मरीजों की जांच कर आवश्यक परामर्श व दवा दी। उन्होंने बताया कि इस समय टाइफाइड व त्वचा रोग के मरीज अधिक आ रहे हैं। इसीलिए सावधानी बरतने की जरूरत है। घर में व घर के बाहर मच्छर न पनपने दें, बाहर से आकर एकदम ठंडा पानी न पिएं, बासी खाना खाने से बचे और अधिक से अधिक पानी का सेवन करें। फार्मासिस्ट जितेंद्र कुमार, स्टाफ नर्स पूनम कुमारी, दीपा यादव, लैब टैक्नी...