हापुड़, जून 29 -- जनपद की 27 पीएचसी पर जन आरोग्य मेला लगाया गया। इसमें 1449 मरीजों को इलाज मिला। वहीं मेले में विशेषज्ञ चिकित्सक ड्यूटी से गायब रहे। मेले में 37 आयुष्मान भारत के कार्ड भी बने। प्रत्येक रविवार को पीएचसी पर जन आरोग्य मेला लगता है। इनमें सभी बीमारियों के मरीजों को उपचार मिलता है। मेले में आयुष्मान के कार्ड भी बनाये जाते हैं। इसी कड़ी में रविवार को 27 पीएचसी में मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला लगा। इसमें सभी बीमारियों के 1449 मरीजों को उपचार मिला। मेले में 37 आयुष्मान भारत के कार्ड भी बने। मेले में विशेषज्ञ चिकित्सकों की ड्यूटी भी लगाई जाती है, लेकिन विशेषज्ञ चिकित्सक ड्यूटी से लापरवाही बरतते हैं। जिस कारण मरीजों को परेशानी झेलनी पड़ती हैं। सीएमओ डॉ सुनील त्यागी ने बताया कि ड्यूटी के प्रति लापरवाही बरतने वाले विशेषज्ञ चिकित्सकों पर क...