सोनभद्र, जून 15 -- सोनभद्र/खलियारी, हिटी। राबर्ट्सगंज नगरीय व खलियारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर रविवार को मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। इस दौरान दोनों जगहों पर मिलाकर कुल 122 मरीजों को जांच कर दवा दी गई। सर्दी, जुकाम, वायरल और बुखार के सबसे अधिक मरीज आए थे। राबर्ट्सगंज नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर डा.जेपी सिंह ने कुल 36 मरीजों को जांच करते हुए दवा दी गई। मरीजों को तेज धूप से बचने की सलाह दी गई। मेले में सर्दी, जुकाम, बुखार के सबसे अधिक मरीज आए थे। खलियारी के प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. अमित सिंह ने बताया कि मेला में कुल 86 मरीजों को जांच के बाद दवा वितरण किया गया है। जिसमें अधिकांश मरीज बुखार, खांसी, सुगर से संबंधित मरीजों का इलाज किया गया। गर्भवती महिलाओं की जांच कर रही एएनएम सरस्वती देवी ने बताया कि हमारे यहां कु...