संतकबीरनगर, नवम्बर 12 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना जन अरोग्य मेला में मरीजों को बेहतर सहूलियतें मिलेंगी। मरीजों को मेले में जांच होने के साथ साथ दवाएं भी मुफ्त में मिल जाएंगी। इसके लिए ग्रामीण क्षेत्रों में प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। सप्ताह के प्रत्येक रविवार को मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला का आयोजन किया जाता है। मौसम का मिजाज बदल रहा है तो मेले में मरीजों की तादाद में भी इजाफा हो रहा है। मेले में आने वाले मरीजों को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए विशेषज्ञ चिकित्सकों को समय से बैठने और मरीजों का इलाज करने का निर्देश दिया गया है। इसके अलावा मेले में जरूरी जांच किए जाने जाने की भी सलाह दी गई है। मेले में एलटी को अनिवार्य रूप से रहने का निर्देश दिया गया है। मुख्य चिकित्साधिकारी ...