श्रावस्ती, दिसम्बर 28 -- गिरंटबाजार, कटरा, संवाददाता। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर रविवार को मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन हुआ। जिसमें सर्दी, खांसी, बुखार के मरीज अधिक पहुंचे। चिकित्सकों की ओर से दवा के साथ स्वास्थ्य परामर्श दिए गए। जमुनहा क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हरदत्त नगर गिरंट में मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन हुआ। जिसमें चिकित्सक डा. सलीम मसूद, फार्मासिस्ट राजू खान ने मेले में पहुंचे मरीजों का इलाज किया और उन्हें जरूरत अनुसार दवाएं उपलब्ध कराई। साथ ही लोगों को ठंड में स्वास्थ को बेहतर रखने के लिए जरूरी सावधानी बरतने के साथ ही अन्य सलाह दी। डा. सलीम मसूद ने बताया कि सर्दी, जुखाम, बुखार के अधिक मरीज आए। कुछ तरीज ब्लेड प्रेशर से पीड़ित रहे। कुल 25 मरीजों को इलाज मुहैया कराया गया। वहीं डिप्टी सीएमओ डा. उदय नाथ ...