बस्ती, अगस्त 4 -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। प्रत्येक रविवार को पीएचसी पर लगने वाला स्वास्थ्य मेला महज कागजी कोरम बन कर रह गया है। हालत यह है कि चिकित्सक के अभाव में एलटी व फार्मासिस्ट मरीजों का इलाज कर रहे हैं। कोई एमबीबीएस चिकित्सक ड्यूटी ही नहीं करना चाहता है। आयुष चिकित्सकों के सहारे पूरा आयोजन निपटा दिया जा रहा है। बताया तो यहां तक जा रहा है कि मरीजों की संख्या को लेकर जो रिपोर्टिंग की जा रही है, उसमें भी जमकर फर्जीवाड़ा किया जा रहा है। अगर इसका सत्यापन करा लिया जाए तो कई प्रभारी नप सकते हैं। आला अधिकारियों को भी अब इस आयोजन को लेकर कोई उत्साह नजर नहीं आता है। अवकाश का दिन बताकर आम तौर से अधिकारी आराम करते रह जाते हैं। निरीक्षण न होने से मुख्यमंत्री के इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम की सार्थकता बेकार होती जा रही है। साऊंघाट संवाद सूत्र के अनुस...