गाज़ियाबाद, सितम्बर 21 -- गाजियाबाद। आरोग्य मेले में रविवार को 60 फीसदी मरीज वायरल बुखार, जुकाम और जोड़ों में दर्द के पहुंचे। पीएचसी पर 3794 मरीजों का पंजीकरण किया गया। इनमें आंखों में एलर्जी, खुजली, त्वचा संबंधी बीमारियां, उल्टी-दस्त और गैस्ट्रोइंटेराइटिस के मरीज भी शामिल रहे। नोडल अधिकारी डॉ.राकेश गुप्ता ने बताया कि 983 मरीजों को खून और अन्य जांच के लिए रेफर किया गया। 650 से ज्यादा महिलाओं और बच्चों का टीकाकरण किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...