सीतापुर, जून 23 -- लहरपुर, संवाददाता। मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले में रविवार को क्षेत्र के संचालित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अकबरपुर में डॉ अख्तर ने 87 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें दवाइयां वितरित की। बताया कि अधिकांश मरीज बुखार व त्वचा रोग के थे। आरोग्य मेले में ढखेरा मे डॉक्टर तलत जहां ने 85, खैरुल्लापुर में फार्मासिस्ट के द्वारा 71 मरीज, बिलरिया मैं डॉक्टर आदित्य सिंह ने 74 अकैचनपुर फरीदपुर में डॉ प्रज्ञा शरण आनंद ने 76 मरीजों का इलाज किया। इस संबंध में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉक्टर अरविंद वाजपेई ने बताया कि कुल 393 मरीज क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अकबरपुर, बिलरिया ,अकैचनपुर फरीदपुर, ढखेरा व खैरुल्लापुर में देखे गए। उन्होंने बताया कि इस मौके पर नव दंपत्तियों को परिवार नियोजन अपनाने के लिए जागरूक किया गया है।...