लखनऊ, अक्टूबर 12 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में आए लोगों को मच्छरजनित रोगों के प्रति संवेदित किया गया। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक रविवार को स्वास्थ्य मेले में 2,02,751 रोगी पहुंचे। इनमें 83,239 पुरुष, 86,205 महिलाएं और 33,307 बच्चे थे। 1,091 गम्भीर रोगियों को उच्च चिकित्सालयों में उपचार के लिए संदर्भित किया गया। 3,283 लोगों को गोल्डेन कार्ड वितरित किए गए। मेले में कुल 14,908 बुखार के मामले आए। डेंगू के 1,787 परीक्षण किए गए, जिनमें 4 मरीज धनात्मक पाए गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...