गाजीपुर, मई 19 -- जमानियां। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर केंद्र प्रभारी आरोग्य मेला में अनुपस्थित रहे। हालांकि केंद्र पर तैनात डा. शमशेर बहादुर ने मरीजों के सेहत की जांच कर दवाएं दी। केंद्र प्रभारी के अनुपस्थित रहने के कारण स्वास्थ्य जांच, परामर्श और दवाइयां उपलब्ध कराने में अन्य चिकित्सकों को भी परेशानी आ रही है। 56 मरीज आरोग्य मेला में इलाज कराने के लिए पहुंचे थे। इन मरीजों के सेहत की जांच करते हुए चिकित्सक ने दवाएं दी। भाजपा व्यापार मंडल के युवा जिला उपाध्यक्ष मुन्ना गुप्ता, नारायण दास चौरसिया, अरविंद सिंह, वीरेंद्र कुमार, बृजेश जायसवाल, सतीश जायसवाल सहित आदि लोगों ने केंद्र प्रभारी के अनुपस्थित रहने पर आक्रोश जताते हुए आंदोलन की भी चेतावनी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...