महाराजगंज, दिसम्बर 29 -- महराजगंज, निज संवाददाता। सर्द हवा के चलते बड़ी गलन से लोग बहुत जल्द सर्दी-जुकाम और बुखार की चपेट में आ रहे हैं। इसकी तस्दीक आरोग्य मेले में पहुंचे मरीज कर रहे हैं। ठंडक से आरोग्य मेले में कम मरीज इलाज के लिए पहुंचे थे। लेकिन सर्दी-जुकाम व फीवर पीड़ितों की संख्या अधिक रही। रविवार को चार बजे तक आयोजित मेले में 1348 मरीज इलाज के लिए पहुंचे थे। इनमें 722 सर्दी-जुकाम और बुखार से पीड़ित शामिल रहे। बीमारी से गंभीर 14 मरीजों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। गांव के लोगों को उनके घर के नजदीक स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से रविवार को 41 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मेला आयोजित हुआ। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महराजगंज के नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र इन्दिरा नगर में डॉ. नमिता गुप्ता, पीएचसी बागापार में डॉ. ...