हाथरस, नवम्बर 16 -- हाथरस। पांच नगरीय सहित जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर रविवार को मुख्यमंत्री जन आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। मेले में अधिकांश सर्दी, जुकाम, वायरल और खांसी के मरीज पहुंचे। चिकित्सकों द्वारा मरीजो को देखकर उन्हें दवा उपलब्ध कराई। जिन मरीजों की जांच की आवश्यकता थी उनकी जांच कराई गई। साथ ही विभागीय योजनाओं के बारे में मरीजों और तीमारदारों को अवगत कराया गया। बता दें कि माह के प्रत्येक रविवार को शहरी क्षेत्र के पांच सहित जिले के सभी नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मुख्यमंत्री जन आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जाता है। रविवार को भी जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर जन आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। धीर-धीरे परवान चढ़ती सर्दी भी लोगों की सेहत पर भारी पड़ रही है। यहीं वजह है कि मुख्यमंत...