कन्नौज, अक्टूबर 27 -- छिबरामऊ, संवाददाता। नगर के सैय्यदबाड़ा स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में रविवार को आयोजित आरोग्य मेले में भारी अव्यवस्था देखने को मिली। मेले का निर्धारित समय सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक था, लेकिन दोपहर 2 बजे ही डॉक्टर, फार्मासिस्ट, वार्ड बॉय सहित स्टाफ ने काउंटर और अस्पताल बंद कर ताला लगा दिया और चले गए। इस कारण कई मरीज बिना इलाज के लौटने को मजबूर हुए। स्थानीय लोगों ने बताया कि मेले में स्वास्थ्य सुविधाओं के नाम पर केवल दिखावा किया गया। लोगों ने डॉक्टरों और स्टाफ के समय से पहले चले जाने पर सवाल उठाए। जब इस संबंध में सीएमओ डॉ.स्वदेश गुप्ता से संपर्क करने की कोशिश की गई तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया। वहीं, एसीएमओ केके त्रिपाठी से बात करने पर उन्होंने गोलमोल जवाब दिया। उन्होंने कहा कि रविवार को अस्पताल बंद रहता ...