गाजीपुर, मई 12 -- गाजीपुर, संवाददाता। शासन के निर्देश पर रविवार को सीएचसी पीएचसी पर आरोग्य मेला का आयोजन किया गया। इसमें कुल 1480 मरीजों के सेहत की जांच कर दवाएं दी गयी। सीएमओ डा. सुनील कुमार पाण्डेय ने कहा कि मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में गरीब मरीजों के इलाज के लिए बेहतर व्यवस्थाये करायी गयी है। इसमें कुल 1480 मरीज का इलाज किया गया। इसमें 605 पुरुष, 630 महिला और 245 बच्चे शामिल रहे। ब्लड प्रेशर के 43, फीवर के 123 व शुगर के 120 मरीज आए। इन मरीजों के सेहत की जांच कर दवाएं दी गयी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...