गाजीपुर, जून 8 -- गाजीपुर, संवाददाता। शासन के निर्देश पर रविवार को सीएचसी और नवीन पीएचसी पर आरोग्य मेला सुबह 10 बजे से शुरू हुआ। लेकिन स्वास्थ्य विभाग की ओर से आरोग्य मेला में दवा के नाम पर खानापूर्ति की जा रही है। मेला में मरीजों सर्दी, जुखाम और बुखार तक के दवाएं नहीं मिल पा रही है। वहीं कई केंद्र पर केंद्र प्रभारी गायब रहते है। वार्ड ब्वाय सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मियों के सहारे पर आरोग्य मेला के नाम पर खानापूर्ति की जा रही है। मेले सही इलाज न होने की वजह से लोग मेले में दवा लेने से कतराने लगे हैं। आरोग्य मेले में कुल 1254 मरीज आए। अधिकांश मरीज बुखार व पेट दर्द सहित शरीर में दर्द से पीड़ित रहे। सीएमओ डा. सुनील पाण्डेय ने बताया कि बताया कि जहां डा. नहीं जाते थे, वहां अब डॉक्टर पहुंच रहे हैं। कहीं अगर दवा की कमी रही होगी तो जांच कराके बाद मे...