मऊ, मई 5 -- मऊ। जिले में संचालित 40 पीएचसी पर रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला लगा। पहुंचे 2352 मरीजों की 92 डाक्टरों ने जांच की। इनमें से गम्भीर मरीजों को जिला अस्पताल में उपचार के लिए रेफर किया। साथ ही पात्रों के गोल्डन कार्ड भी बनाए गए। आरोग्य मेले में सर्दी, जुकाम, बुखार, पेट दर्द और बीपी के मरीजों की संख्या अधिक रही। डाक्टरों की टीम ने इस समय निकल रही तीचरी धूप के बीच सतर्कता बरतने की सलाह दी। चेताया थोड़ी भी लापरवाही करेंगे तो बीमार हो सकते हैं। चिरैयाकोट संवाद के अनुसार रविवार को रानीपुर सीएचसी अधिक्षक डा. अशोक कुमार चौहान की देखरेख में कुल पांच पीएचसी पर मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला का आयोजन हुआ, जिसमें विभिन्न रोगों से ग्रसित कुल 356 मरीजों का स्वास्थ परीक्षण कर डाक्टरों की टीम ने नि:शुल्क दवा उपचार किया, जबकि एक म...