सिद्धार्थ, अगस्त 11 -- बयारा। क्षेत्र के चकचई पीएचसी पर रविवार को सीएम आरोग्य मेला का आयोजन किया गया। मेले में मौसमी बीमारी से संबंधित 21 मरीजों ने चिकित्सकीय परामर्श लिया। इस दौरान प्रभारी डॉ. अनवारूल हक ने बताया कि मेले में चर्म रोग, बुखार, बदन दर्द, बीपी, शुगर बुजुर्गों से संबंधित बीमारियों की जांच किया गया है। जिन्हें जरूरी जानकारी देकर नि: शुल्क दवाई उपलब्ध कराई गई है। उन्होंने सभी मरीजों को बारिश के मौसम से सावधान रहने की जानकारी दी। इस दौरान इस्तियाक अहमद, फिरोज, राजेश, आरती देवी, शांति, शब्बीर अहमद, पप्पू आदि मौजूद रहें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...