संभल, मार्च 2 -- जिलेभर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्या मेला आयोजित किया गया। संभल तहसील क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टांडा पर आयोजित मुख्यमंत्री आरोग्य मेला में 39 मरीजों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया। सभी को रोग के अनुसार दवाई बांटी गई। मौसम के बदलने के कारण गले और श्वांस सम्बन्धी रोगों से बचने के उपाय भी बताए। स्वास्थ्य मेले में डॉ. फहीम खान, स्टाफ नर्स गजेंद्र सिंह, वार्ड बॉय रामबाबू उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...