गाजीपुर, फरवरी 16 -- गाजीपुर (जमानियां)। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कस्बा पर रविवार को आरोग्य मेला में इलाज कराने के लिए मरीज पहुंचे, लेकिन 11:00 बजे तक चिकित्सक सहित स्वास्थ्यकर्मी नहीं पहुंचे। जिससे मरीज इंतजार करते कर घर लौटने लगे। ओपीडी के चिकित्सक कक्ष पर ताला लटका पाया गया। फार्मासिस्ट से लेकर अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद नहीं मिले। नेसार खान वारसी, नेहाल खान, माहिर कमाल अंसारी, इजहार खान, शहजाद अली वारसी, मोहम्मद असलम पान वाले, साबिर कुरैशी, नेगार खान, संतोष गुप्ता, सुभाष चौधरी, बंशी गुप्ता, त्रिलोकी नाथ चौधरी, सनोहर निषाद आदि लोगों ने बताया कि जब से पूर्व केंद्र प्रभारी का स्थानांतरण हुआ है। उनके स्थान पर नए केंद्र प्रभारी आए है। तभी से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर रात्रि समय कोई मरीज इलाज के लिए पहुंचता है तो केंद्र प्रभारी कक्ष पर ...