उरई, नवम्बर 24 -- कालपी। संवाददाता जन आरोग्य मेला कालपी, नियामतपुर, बाबई तथा महेवा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों आयोजित किये गए। जिसमें चिकित्सकीय टीमों के द्वारा 212 मरीजों का उपचार किया तथा ठंडक के मौसम में स्वस्थ रहने का परामर्श दिया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर देवेंद्र कुमार ने राजकीय चिकित्सालय बाबई में आयोजित मेले का अऔचक तरीके से निरीक्षण किया। इसके अतिरिक्त नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उदनपुरा कालपी में चिकित्साधिकारी डॉक्टर अमित की देखरेख में आयोजित मेले में 73 मरीजों का इलाज किया गया। जिसमें 39 पुरुष तथा 34 महिला मरीजों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण कर इलाज कराया। मेले में परिवार कल्याण कार्यक्रमों तथा स्वास्थ्य के बारे में जानकारियां देते हुये जागरूक किया। इसी क्रम में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र महेवा में चिकित्सा अधिकारी...