जौनपुर, नवम्बर 17 -- जौनपुर, संवाददाता। बदलापुर ब्लॉक के तीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सिंगरामऊ, नाभीपुर व जमउपट्टी पर रविवार को आयोजित मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य मेला आयोजित हुई। मेले में मलेरिया, फाइलेरिया, डेंगू, दिमागी बुखार, कालाजार समेत विभिन्न संक्रामक बीमारियों के लक्षण, बचाव व रोकथाम के उपायों के प्रति जागरूक किया। उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं, जांच व उपचार सेवाओं की जानकारी दी। मेले में स्वास्थ्य विभाग की ओर से चिकित्सक, नेत्र परीक्षण अधिकारी, स्टाफ नर्स, एएनएम, आशा कार्यकर्ता, तथा आईसीडीएस से आंगनबाड़ी कार्यकत्री मौजूद रहीं। लोगों को स्वास्थ्य लाभ व परामर्श दिया गया। आयुष्मान आरोग्य मेला में बड़ी संख्या में नागरिकों ने भाग लेकर स्वास्थ्य परीक्षण कराया और सरकारी स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी प्राप्त की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...