आजमगढ़, नवम्बर 10 -- आजमगढ़, संवाददाता। सीएमओ डॉ. एनआर वर्मा ने रविवार अहरौला और पवई ब्लाक में मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला का निरीक्षण किए। अनुपस्थित मिले दो स्वास्थ्य कर्मियों से स्पष्टीकरण मांगा। अस्पतालों में अव्यवस्था मिलने संबंधित को फटकार लगायी। जनपद में 77 स्थानों पर मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला आयोजित किया गया था। जिसमें कुल 3072 मरीजों का पंजीकरण हुआ, 3066 मरीजों का उपचार किया गया। 88 डॉक्टर और 328 पैरामेडिकल स्टाफ की ड्यूटी लगी थी। निरीक्षण के दौरान सीएमओ खंडौरा पीएचसी पर पहुंचे। वार्ड ब्वॉय संदीप कुमार और एसएलए जवाहर लाल अनुपस्थि मिले। सीएमओ ने दोनों से स्पष्टीकरण मांगें। वहीं माहुल पीएचसी पर टूटी खिड़की और लटके बिजली तारों को देखकर सीएमओ ने प्रभारी चिकित्साधिकारी को फटकार लगाई, उन्हें एक सप्ताह में सुधार के निर्देश दिए। मुख्य चिकित...