गाजीपुर, दिसम्बर 14 -- गाजीपुर, संवाददाता। स्वास्थ्य केंद्रों पर रविवार को मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन हुआ। इसमें चिकित्सकों ने मरीजों के सेहत की जांच करते हुए दवा दी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करंडा पर आयोजित आरोगय् मेला में वायरल बुखार, सुगर, खांसी, अस्थमा, इस्नोफिलिया और सर्दी के सबसे अधिक मरीज आए। चिकित्सकों ने मरीजों के सेहत का परीक्षण करते हुए नि:शुल्क दवाएं दी। कहा कि ठंड का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। इससे बचाव के लिए सावधानी बरतने की जरूरत है। बच्चों और बुर्जुगों का विशेष ख्याल रखें। बिना चिकित्सकीय परामर्श के दवाओं का सेवन बिल्कुल नहीं करें। इससे परेशानियों का भी सामाना करना पड़ सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...