मऊ, नवम्बर 10 -- मऊ। संवाददाता । जिले में संचालित 40 पीएचसी पर रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन हुआ। मेले में पहुंचे 2681 मरीजों का 91 डाक्टरों की टीम ने जांच किया। गम्भीर मरीजों को जिला अस्पताल में उपचार के लिए रेफर किया। साथ ही पात्रों के गोल्डन कार्ड भी बनाए गए। आरोग्य मेले में वायरल बुखार के साथ सर्दी-जुकाम और बीपी के मरीज अधिक रहे। वहीं पेट दर्द और डायरिया से पीड़ित मरीजों को दवा दी गई। डाक्टरों की टीम ने इस समय सुबह शाम पड़ रही ठंड के बीच सतर्क रहने की सलाह दी। वहीं मच्छरों के प्रकोप से बचने के लिए मच्छरदानी का प्रयोग करने के लिए जागरुक किया। मुहम्मदाबाद गोहना संवाद के अनुसार ब्लाक अंतर्गत करहा, भातकोल समेत चार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। इस स्वास्थ्य मेले में...