मेरठ, जून 21 -- शुक्रवार को पुलिस लाइन स्वास्थ्य केंद्र पर सांसद अरुण गोविल और डीएम डा.वीके सिंह ने योग दिवस की पूर्व संध्या पर 108 आरोग्य मां, मित्र को फर्स्ट एड किट और रामचरितमानस भेंट कर एक अनूठी पहल की गयी। सांसद ने आरोग्य मां,आशा एएनएम को सम्मानित भी किया। हर घर स्वस्थ कब होगा, हर घर आरोग्य मित्र मां जब होगा के नारों के बीच आरोग्य मां,मित्रों को अनूठी पहल की बधाई दी गई। डा.अंकुर त्यागी के नेतृत्व में हुए इस पहल के न केवल पुलिस लाइन बल्कि समस्त मेरठ में हर घर की मां तक यह संदेश पहुंचाने के प्रयास की प्रशंसा की गई। इस अवसर पर सांसद अरूण गोविल एवं डीएम, सीएमओ ने अस्पताल का निरीक्षण भी किया। पुलिस लाइन स्वास्थ्य केंद्र पर हो रहे नवीन कार्यों का विस्तृत रूप से निरीक्षण कर पुलिस लाइन स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारियों का उत्साह वर्धन भी किया।...