लातेहार, जून 13 -- बेतला प्रतिनिधि । आयुष्मान आरोग्य मंदिर सरईडीह के पास का पिछले कई माह से खराब पड़े चापानल को अबतक ठीक नहीं कराया जा सका है। इससे वहां पर पानी की विकट समस्या ज्यों कि त्यों बनी हुई है। मालूम हो भीषण गर्मी के इस मौसम में आसपास के दर्जनों मरीज ईलाज कराने आरोग्य मंदिर पहुंचते हैं। ऐसे में उन्हें प्यास बुझाने के लिए दर-दर भटकना पड़ता है। इसबारे में आरोग्य मंदिर की एएनएम नर्मदा कुमारी समेत आसपास के कई ग्रामीणों ने कहा कि खराब चापानल को ठीक कराने के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों से लेकर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अधिकारियों को कई बार कहा गया। पर अबतक किसी ने इसपर सार्थक पहल करना मुनासिब नहीं समझा। नतीजतन मरीज से लेकर आसपास के लोग पानी की गंभीर समस्या से जूझने को विवश हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...